Wednesday, March 12, 2008

अब अंधेरे देने लगे हैं सुकून

अब अंधेरे देने लगे हैं सुकून मुझको।

न जाने कब दूर मुझसे यह रोशनी होगी।।

तमाम लोगों के लिए तमाम किरदार जीया।

क्या अपने लिए भी कोई जिंदगी होगी।।

या खुदा अब लोग कहने लगे मुझे काफिर।

अब इससे बढ कर क्या तेरी बंदगी होगी।।

अपने पसीने से सींचा है इस जमीं को हमने।

अब इस सहरा में भी पूरी नमी होगी।।

5 comments:

mehek said...

beautiful words awesome

सुनीता शानू said...

बहुत खूबसूरत!

महावीर said...

बहुत ख़ूब!
अपने पसीने से सींचा है इस जमीं को हमने।
अब इस सहरा में भी पूरी नमी होगी।।
वैसे सारे ही अशा'र काबिले तारीफ़ हैं

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

बहुत खूब। आपके ब्लॉग का फार्मेट बहुत ही प्यारा है और उसपर यह खूबसूरत सी गजल। मुबारकबाद तो बनती ही है।
और हाँ एक निवेदन, यदि आप बुरा न मानें तो- कृपया कमेंट बॉक्स से वर्ड वेरीफिकेशन हटा दें, इससे इरीटेशन होती है।

om parkash said...

andheron main pate ho sukuno o krar
kaise dilber ho hamare pyare ABRAR