Monday, August 4, 2008

दर्द को हंसी के पैबंदों में छुपाते क्यूं हो

दर्द को हंसी के पैबंदों में छुपाते क्यूं हो।
रोने का सबब है यह मुस्कुराते क्यूं हो।।

ये वो हैं जिन्होंने न सुधरने की कसम खा रखी है।
इन लोगों को आखिर आईना दिखाते क्यूं हो।।

वही होगा जो मुकददर ने तय कर रखा है।
रह रह कर यही राग सुनाते क्यूं हो।।

तुमको शिकवा है कि सही राय नहीं देता मैं।
फिर हर बार मुझे अपने घर बुलाते क्यूं हो।।

7 comments:

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत ही बेहतरीन रचना है।बहुत बढिया लिखा है-

दर्द को हंसी के पैबंदों में छुपाते क्यूं हो।
रोने का सबब है यह मुस्कुराते क्यूं हो।।

Udan Tashtari said...

वाह!! क्या बात है..आनन्द आ गया. बधाई.

राजीव रंजन प्रसाद said...

तुमको शिकवा है कि सही राय नहीं देता मैं।
फिर हर बार मुझे अपने घर बुलाते क्यूं हो।।

बेहतरीन..


***राजीव रंजन प्रसाद

रंजू भाटिया said...

वही होगा जो मुकददर ने तय कर रखा है।
रह रह कर यही राग सुनाते क्यूं हो।।

बहुत खूब ..बहुत सुंदर लिखा है

vipinkizindagi said...

....अति सुंदर........

Pawan Kumar said...

accha hai Ghazal me aapki koshish kamobesh kamyab ho sakti hai.... bhav acche hain

art said...

बहुत सुंदर लिखा है